Sunday, March 8, 2015

अमेरिका में सोशलिस्ट पार्टी के आह्वान पर 28 फ़रवरी 1909 में सबसे पहली बार महिला दिवस मनाया गया।
-इसके बाद यह फरवरी के आखरी रविवार के दिन मनाया जाने लगा।
-1910 में सोशलिस्ट इंटरनेशनल के कोपेनहेगन के सम्मेलन में इसे अन्तर्राष्ट्रीय दर्जा दिया गया।
-उस समय इसका प्रमुख ध्येय महिलाओं को वोट देने के अधिकार दिलवाना था क्योंकि, उस समय अधिकर देशों में महिला को वोट देने का अधिकार नहीं था।
-1911 में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विटज़रलैंड में लाखों महिलाओं द्वारा रैली निकाली गई। मताधिकार, सरकारी कार्यकारिणी में जगह, नौकरी में भेदभाव को खत्म करने जैसी कई मुद्दों की माँग इस रैली में की गई...रूस की महिलाओं ने 1917 में, महिला दिवस पर रोटी और कपड़े के लिए हड़ताल करने का फैसला किया। यह हड़ताल भी ऎतिहासिक थी। इसके बाद महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला। इसीलिए 9 मार्च को महिला दिवस मनाया जाने लगा। - 

Sunday, February 22, 2015

मुंबई के पास अरब सागर में पनडुब्बी INS सिंधुघोष एक फिशिंग बोट से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई... एक्सीडेंट में सबमैरीन सिंधुघोष के पेरीस्कोप को नुकसान पहुंचा है... 20 फरवरी की सुबह जब पनडुब्बी पानी से बाहर आ रही थी तब ये दुर्घटना हुई... फिलहाल मरम्मत के लिए पनडुब्बी को मुंबई हार्बर में लाया गया है।

मुंबई के पास ठाणे में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। लड़की के मुताबिक नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया गया.. पीड़ित 5 फरवरी को ठाणे से गायब हो गई थी.. घटना के 5 दिनों के बाद लड़की ने अपने घरवालों को पूरी बात बताई... ठाणे पुलिस ने मामले में छह आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने टीम इंडिया के इतिहास रचने पर बधाई दी है। फड़णवीस ने ट्वीट कर टीम इंडिया के खिलाडियों को साउथ अफ्रीकी टीम को वर्ल्ड कप में हराने पर बधाई दी। महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की

क्रिकेट वर्ल्डकप में दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज करने के बाद मुंबई में जश्न शुरु हो गया। मुंबई के भायखला में डब्बेवालों ने भी जमकर खुशियां मनाई... पटाखे फोडे ... ढोल नगाड़ों की थाप पर फैन्स ने जमकर जश्न मनाया....

मुंबई में एंटी करप्शन ब्यूरो के सामने महाराष्ट्र के पूर्व पीडब्लूडी मंत्री छगन भुजबल के बेटे पंकज भुजबल की पेशी हो सकती है। एसीबी दिल्ली में बने महाराष्ट्र सदन घोटाले की जांच कर रही है। बांबे हाईकोर्ट की निगरानी में इस स्कैम की जांच चल रही है। इसी मामले में छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल भी एसीबी के सामने पेश हो चुके हैं

आरपीआई सांसद रामदास अठावले ने कम्युनिस्ट नेता गोविंद पानसरे मर्डर की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है। रविवार को अठावले ने पानसरे की हत्या के विरोध में मुंबई में गिरफ्तारी दी। रामदास अठावले के साथ पुलिस ने आरपीआई के 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया। अठावले अपने समर्थकों के साथ चेंबूर में फ्री-वे को रोकने की कोशिश कर रहे थे।

कम्युनिस्ट नेता गोविंद पानसरे की हत्या के विरोध में मुंबई समेत महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में बंद का मिला जुला असर दिखा। हत्या के खिलाफ लोगों ने कोल्हापुर, नासिक, नागपुर और पुणे में बंद रखा। कई जगहों पर लोगों ने पानसरे के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया।

मुंबई में शनिवार को स्वाइन फ्लू के 24 नए मामले सामने आए। इसमें बीएमसी के अस्पतालों में 19 और इसके अलावा 5 मरीजों में स्वाइन फ्लू वायरस पाया गया। विरार और नवी मुंबई में स्वाइन फ्लू के दो मरीजों की मौत हो गई। विरार के एक प्राइवेट अस्पताल और नवी मुंबई में सरकारी अस्पताल में 16 फरवरी को दो महिला मरीजों को भर्ती करवाया गया था।

मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 10 मिनट पहले प्रश्नपत्र दिए जाने से छात्रों में खुशी का माहौल है। शनिवार को हुई परीक्षा में करीब 40 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया...इस बार 3,18,389 छात्र इम्तहान में बैठ रहे है। इनमें से 1736 विकलांग कैटेगरी के हैं।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर जमीन अधिग्रहण मसले पर अन्ना हजारे के धरने में राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पहुंच सकते हैं। हालांकि अन्ना साफ कर चुके हैं कि किसी राजनीतिज्ञ के साथ वो मंच साझा नहीं करेंगे...


पेट्रोलियम मंत्रालय के तालों की डुप्लीकेट चाबी बनाने वाले 2 लोग से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस ने दोनों को क्लीन चिट दे दी है।


दिल्ली में रविवार को स्वाइन फ्लू के 84 नए मामले सामने आए। दिल्ली में स्वाइन फ्लू के कुल मामलों की तादाद बढ़कर 2241 हो गई है, 6 लोगों की मौत हुई है।

यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे TERI प्रमुख आर के पचौरी की जमानत पर आज सुनवाई होगी, दिल्ली हाई कोर्ट ने 23 फरवरी तक पचौरी की गिरफ्तारी पर रोक लगाई हुई थी।

दिल्ली विधानसभा का आज से 2 दिन का विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है, इस सत्र में आम आम आदमी पार्टी की सरकार महिला सुरक्षा और सस्ती बिजली सहित अपने तमाम चुनावी वादों पर चर्चा शुरू कर सकती है।

Directorate of Revenue Intelligence यानी डीआरआई ने 500 किलोग्राम की प्रतिबंधित ड्रग्स को जब्त किया है। जब्त हुई ड्रग मेफिड्रोन को म्याऊं-म्याऊं के नाम से जाना जाता है, इसकी कीमत 30 करोड़ रुपए आंकी गई है।

दिल्ली मेट्रो ने टोकन काउंटर्स पर खुले पैसों की चिकचिक और परेशानी से छुटकारा पाने का नया रास्ता खोजा है। 20 मेट्रो स्टेशनों पर ऐसे टिकट काउंटर खोले गए हैं जहां सिर्फ उन्हीं यात्रियों को टोकन खरीदने की सुविधा दी जाएगी जिनके पास टोकन खरीदने की निश्चित धनराशि होगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय और Software Technology Parks of India के बीच एक करार हुआ है।  Electropreneur park नाम से शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन और मैन्युफेक्चरिंग यूनिट खोली जाएगी। इसमें 21 करोड़ का निवेश किया गया है।

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहा विश्व पुस्तक मेला रविवार को समाप्त हो गया, बुक फेयर का आखिरी दिन होने की वजह से कई स्टॉल पर 50 पर्सेंट से भी ज्यादा का डिस्काउंट था।
बाइटः

आज दिल्ली में मौसम करवट बदल सकता है। बारिश होने की आशंका जताई गई है। हालांकि आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। 

खबरें अपराध जगत की

खबरें अपराध जगत की 

गाजियाबाद के एक युवक की उत्तरखांड ले जाकर हत्या कर दी गई...पंकज नाम के युवक की पहले गला दबाकर हत्या की गई फिर शरीर के चार टुकड़े कर दिए गए ...आरोप अमित नाम के एक शख्श पर है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है...अमित के मुताबिक पंकज उसकी बहन को परेशान किया करता था...उसके मुताबिक पंकज की वजह से उसके भाई और मां की मौत हुई थी

...आगरा में  एक मानसिक रुप से कमजोर शख्स पर फायरिंग की गई जिससे वो गंभार रुप से घायल हो गया...दरअसल घायल शख्स एक पेट्रोल पंप पर हंगामा कर रहा था...उसने वहां बाइक सवार दो लोगों पर डंडे से वार कर दिया..जिससे नाराज युवकों ने उसपर गोलियां चला दी और वहां से फरार हो गए...पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.





यूपी के हरदोई में एक नाबालिग छात्रा से रेप की कोशिश के बाद उसकी हत्या कर दी गई...छात्रा शाम अपने घर से निकली थी, लेकिन सुबह उसकी लाश रेलवे लाइन के पास मिली..छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है



इंदौर में लूटेरों ने आंखों में मिर्ची डाल कर कार सवार को लूट लिया..बाइक सवार 3 बदमाशों ने पहले इंश्योरेंस एजेंट योगेश की कार को रोका, फिर उसकी आंखों में मिर्ची डाल उसके सोने की चेन छीन ली और फिर उसकी कार लेकर फरार हो गए


राजस्थान के दौसा में 8वी की छात्रा से गैंगरेप की वारदात सामने आई है... रेप का आरोप उसके घर पर किराए से रहने वाले नर्सिंग के एक छात्र और उसके दोस्त पर लगा है...छात्रा स्कूल के लिए निकली थी, रास्ते में आरोपियों ने उसे अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया..पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर दूसरे की तलाश शुरू कर दी है



उत्तर प्रदेश के देवरिया में तीन साल के बच्चे का शव उसके घर के कुछ दूरी पर सड़क किनारे मिला...अलसाद अपने घर के बाहर खेल रहा था..लेकिन अचानक वो वहां से गायब हो गया...रविवार सुबह उसकी लाश मिली...पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है




यूपी के आजमगढ़ में पड़ोसियों के बीच हुई लड़ाई में एक शख्स की हत्या कर दी गई...विवाद दो महिलाओं की लड़ाई से शुरू हुआ जिसमें एक महिला और उसकी चार बेटियोंने मिलकर बीच बचाव में आए दूसरी महिला के पति पर हमला कर दिया..जिससे रामअवध की मौत हो गई..पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी बेटियों को गिरफ्तार कर लिया..


छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पत्नी के चरित्र पर शक होने पर पति ने उसकी हत्या की कोशिश की...महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है..आरोपी ने इस वारदात को अपने दो मासूम बच्चो के सामने अंजाम दिया .. मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश में शुरू कर दी है..



इलाहाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाईन शॉपिंग करने वाले लोगों को ठगता था ... गिरोह के लोग मोबाइल नंबर पर लॉटरी या रिवार्ड का लालच देकर लोगों से एटीएम और पासवर्ड मालूम कर खुद शापिंग करते थे..पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है जिनके पास से कई  दर्जन  एटीएम , मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुए है


छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव मे पुलिस ने पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है..ये लोग भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच पर सट्टा लगा रहे थे...पुलिस ने सूचना मिलने पर रियाज नाम के शख्स के घर छापा मारा..वगहां मैच पर सट्टा लगाते लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया
मंदसौर के इंदिरा कॉलोनी में  अनोखा शीतला माता का मंदिर है जिसे  सुगरा बाई नाम की एक  मुस्लिम महिला ने  बनवाया है...दरअसल 40 साल पुराना ये मंदिर रखरखाव के अभाव में खंडहर बन चुका था...लेकिन मुस्लिम महिला सुगरा बाई को माता ने सपने में दर्शन दिए जिसके बाद सभी धर्मों के लोगों के साथ मिलकर इस मंदिर का निर्माण करवाया....इस मंदिर  में सभी धर्मों के लोग एक साथ पूजा करते हैं...मुस्लिम समाज के लोग माता के सामने दीप जलाते हैं और आरती भी करते हैं...ये मंदिर  धर्म और आस्था का संगम तो है ही..हिंदू मुश्लिम में भाईचारे जोड़ने की एक महत्वपूर्ण कड़ी भी है...इस मंदिर की ही वजह से ही यहां आने वाले लोगों के  दिलों में भी एक दूसरे के लिए प्रेम और सौहार्द की जोत जलती है....







.


टीम इंडिया ने मेलबर्न में मैदान मार लिया...और अब भारत पर विश्वकप में अब तक भारी पड़ रहे अफ्रीका का जलवा अब फीका पड़ गया है...भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 130 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है....टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लेना कप्तान धोनी का सही साबित हुआ..भारत ने पचास ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 307 रनों का स्कोर खड़ा किया...ओपनर शिखर धवन ने शानदार 137 रन बनाए...उन्होंने मैदान के चारों ओर बेहतरीन शॉट्स लगाए..गब्बर के नाम से मसहूर शखर धवन क्रिकेट के मैदान में बल्ले से जमकर शोले बरसाए...शिखर धवन ने 16 चौके और दो छक्कों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की...कोहली और रहाणे ने भी पिच पर शिखर का पूरा साथ दिया.. कोहली 46 रन पर आउट हुए, जबकि रहाणे ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। भारत के दिए 308 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए.. साउथ अफ्रीका की टीम 40.2 ओवरों में 177 रनों पर ढेर हो गई। स्पिनर आर अश्विन ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। जबकि, मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। शिखर धवन को उनकी शानदारी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वर्ल्ड कप 2015 में भारत की ये लगातार दूसरी जीत है....भारत की साउथ अफ्रिका के खिलाफ ऐताहासिक जीत के बाद मेलबर्न में भी जश्न देखने को मिला..MCG स्टेडियम के बाहर.. इंडिया- इंडिया के नारों की गूंज सुनने को मिली.. इस जीत के साथ ही फैन्स को अब वर्ल्डकप जीत की खुशबू आने लगी है.. खास बात ये है कि फाइनल मुकाबला भी यहीं खेला जाएगा.. इसलिए  भारतीय फैन्स इस मैच को फाइनल का ट्रेलर मान रहे थे.. इसके अलावा देश भर में भी जश्न का माहौल है.. इस बीच पीएम मोदी ने जीत के लिए टीम इंडिया का बधाई दी है.. वहीं मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी जीत की बधाई दी.. और कहा कि जीत का सिलसिला जारी रखें और वर्ल्ड कप एक बार फिर से भारत लाना है... 
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में छिटपुट हिंसा के बीच मतदान संपन्न हो गया सुबह से ही वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा...तमाम मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आईं...भिंड जिले के गोहद मेहगांव विकासकंड और पन्ना जिले के पवई विकासखंड की कुछ पंचायतों में हिंसा की वजह से...तो वहीं जबलपुर के शाहपुरा विकासखंड में मतपत्र में ग़लती के कारण...और सीहोर में मतदान अधिकारी की मौत की वजह के चलते दोबारा  मतदान कराने के आदेश दिए गए हैं....दिन चढ़ने के साथ जैसे मतदान की रफ्तार में तेजी आई...वैसे ही कुछ जगहों पर चुनावी हिंसा की भी खबर पुलिस कंट्रोल रूम को मिलने लगी...प्रशानिक अधिकारी सूचना मिलने के बाद ही चौकस हो गए...और उन मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंच गए जहां से हिंसा की खबरें आ रही थीं...हालांकि निरीक्षण के बाद कई जगह हिंसा की खबरें अफवाह भी निकली इसके बावजूद मुरैना,भिंड, दतिया और पन्ना समेत कुछ स्थानों पर मतदान केंद्रों पर हंगामा, मारपीट और कथित तौर पर फायरिंग की भी खबरें मिली...पन्ना जिले के ग्राम पंचायत कुम्हारी के रेहुटा गांव में एजेंट मतपेटी लेकर ही भाग गया...तो वहीं दतिया में बूथ कैप्चरिंग और पत्थर बाजी की खबर मिलने के बाद प्रशासन पूरे चुनाव के दौरान पोलिंग पूथों का चक्कर लगाते नजर आया...मतदान के दौरान तकनीकी खराबी के चलते तकरीबन 189 ईवीएम भी बदली गईं...